जगदलपुर

मेरा भाजपा या आरएसएस संगठन से कोई सम्बंध नही : अरविंद नेताम

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता अरविंद नेताम ने आज शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नागपुर में आरएसएस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर शामिल होने जा रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज के भविष्य को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने पत्रकारों को बताया कि आरएसएस के द्वारा उन्हें नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। और वह इस कार्यक्रम में बतौर एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उनके भाजपा और आरएसएस से जुड़े कई लोगों से निजी सम्बंध है। लेकिन उनका भाजपा या आरएसएस संगठन से कोई सम्बंध नही है। बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने मोहन भागवत के साथ मुलाकात की थी। उनकी और मोहन भागवत की बहुत देर तक आपस में कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने मोहन भागवत से कहा कि आरएसएस को आदिवासी समाज को समझने में समय लगेगा।

अरविंद नेताम ने कहा कि देश में उदारीकरण की वजह से आदिवासी समाज बहुत जल्द ही खतरें में आ जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का आदिवासियों के पुनर्वास, आरक्षण और विस्थापन सहित कई अन्य मुद्दों पर ध्यान नही दे रही है। देश में आदिवासियों के लागू कानूनों का पालन नही हो रहा है, इन सब के अलावा धर्मांतरण भी एक मुद्दा है। उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में उद्योग नीति के चलते आने वाले 25 – 30 वर्षों बाद आदिवासी समाज खत्म हो जाएगा। आरएसएस के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में वह शामिल होंगे। शामिल होने के साथ ही वह बस्तर के साथ आदिवासी समाज के मुद्दों पर भी चर्चा कर अपनी बात रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *