Raipur

वर्ल्ड म्यूथाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी ने जीता काँस्य पदक

रायपुर/बस्तर न्यूज

वर्ल्ड म्यूथाई चैंपियनशिप 23 मई – 01 जून 2025 अंटालिया (टर्की) में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी टिकेश्वरी साहू 13 सदस्यीय भारतीय म्यूथाई दल के अन्य सदस्यों के साथ इस्ताम्बुल होते हुए अंटालिया (टर्की) में भाग ले रही है।

उपरोक्त जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने बताया कि देर रात सम्पन्न “माई म्यू” टीम इवेन्ट में छत्तीसगढ़ की टिकेश्वरी साहू और अरुणाचल की पनि मंजू ज़ोराम की भारतीय टीम प्रथम चार में आने जोर लगा दिया और अंकों के आधार पर भारत के लिए काँस्य पदक जीत भारत और छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में गौरवान्वित किया है। कल ही वाए क्रू इवेन्ट में टिकेश्वरी साहू फाइनल पहुँची थी और 70 देशों के खिलाड़ियों के मुकाबले अंकों के आधार पर 9वीं रैंकिंग की उपलब्धि प्राप्त की थी।

“माई म्यू” टीम इवेन्ट में अंकों के आधार पर 70 देशों में से प्रथम चार देश निम्नानुसार रहे फिलीपींस, विएतनाम, यूएई और भारत

टिकेश्वरी साहू की उपलब्धि पर आईएफएमए महासचिव स्टीफन फॉक्स और एफएएमए के महासचिव मरवयन तान ने प्रशंसा करते हुए व्यक्तिगत बधाई दी। म्यूथाई फेडरेशन ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ राज्य म्यूथाई संघ के पदाधिकारियों ने टिकेश्वरी साहू और भारतीय म्यूथाई दल के अन्य खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि भारत के पुरुषों की टीम राजस्थान के साहिल करगवाल और आदित्य देवेन्द की टीम ने भी “माई म्यू” टीम इवेन्ट में काँस्य जीत कर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। इसके अलावा अरुणाचल के लॉरेन्स अल्बर्ट, पश्चिम बंगाल के ईशान दास, राजस्थान के आदित्य देवन्द, महाराष्ट्र की कु वैष्णवी अनिल गाँधी अपने अपने व्यक्तिगत कॉन्टेस्ट में क्वार्टर फाइनल पहुँच गए हैं। अंटालिया रवानगी के पूर्व भारतीय म्यूथाई दल के प्रतिनिधि मण्डल को राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने सौजन्य भेँट के दरम्यान ट्रेक सूट, किट प्रदान किया और शुभकामनाएं दी थी।

ज्ञात हो कि टिकेश्वरी साहू को विश्व म्यूथाई चैंपियनशिप अंटालिया (टर्की) जाने हेतू आवश्यक साढ़े तीन लाख की रकम जुटाने में आ रही आर्थिक कठिनाइयों की खबर से गोदावरी इस्पात के अभिषेक अग्रवाल ने अनुकरणीय पहल कर समय पर आवश्यक राशि का सहयोग कर टिकेश्वरी साहू के विदेश में भारत की प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *