जगदलपुर खेलकूद

विश्व पटल पर जूडो खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी छत्तीसगढ़ की बेटियां

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

अंतराष्ट्रीय जूडो महासंघ के द्वारा उज़्बेकिस्तान के ताशकंद शहर में यू मुराडोव की स्मृति में उज़्बेकिस्तान जूडो संघ द्वारा एशिया कप जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 25 मई तक किया जा रहा है।

अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोंडागांव जिले की कुमारी रंजीता कुरेटी -52 kg वजन वर्ग में कैडेट वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ये पहला अवसर है जब बस्तर संभाग से कोई जूडो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रही हैं। साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई की स्पोर्ट्स टीचर, राष्ट्रीय जूडो चैंपियन, ब्लेक बेल्ट 3rd डॉन और अन्तराष्ट्रीय निर्णायक सुश्री किरण शर्मा भी उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने उज़्बेकिस्तान रवाना हो गई है।

उपरोक्त जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए अरुण द्विवेदी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ एवं संयुक्त सचिव अनीस मेमन ने बताया कि हाल ही में पटना में सम्पन्न खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में रंजीता ने हिमांचल, महाराष्ट्र, दिल्ली के खिलाड़ियों को हराकर कर फाइनल में मध्यप्रदेश की नैंसी को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर छत्तीसगढ़ को पहली स्वर्णिम सफलता दिलाई थी। छत्तीसगढ़ के सुदूर बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले की खिलाड़ी रंजीता ने जनवरी 2025 में पुणे नेशनल में बेस्ट प्लेयर का खिताब जीतकर भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से (जॉर्जिया) विदेश में जूडो प्रशिक्षण हेतू चयनित हो चुकी है। रंजीता का अंतर्राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा में खिलाड़ी के रूप में चयन होना राज्य के खेल जगत के लिए गौरवशाली पल है। रंजीता कुरेटी और किरण शर्मा दोनो आज रात उज़्बेकिस्तान पहुँच जायेंगी।

इन दोनों की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव शम्भू सोनी, संयुक्त सचिव अनीस मेमन, लखन साहू, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक शेख शरीफ, विजय नाग, श्वेता नाग, किशोर, अब्दुल मोइम, सरजीत सिंह बख्शी, परमजीत सिंह, आईटीबीपी में जूडो कोच जय प्रकाश, उदय यादव, राजकुमार जायसवाल, कु. कविता, मकसूदा हुसैन, ज्वाला सिंह ठाकुर, भाग्य कुमार सहित समस्त जिला संघो के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *