जगदलपुर

कांग्रेस ने बढ़ती बिजली समस्या को लेकर सौंपा बिजली विभाग को ज्ञापन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में शहर में अघोषित बिजली कटौती, लगातार बढ़ती बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शहर में भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार बिजली समस्या से जनता परेशान है। सरकार बनने के बाद विगत डेढ़ वर्ष सेअघोषित बिजली कटौती व बिजली आपूर्ति से परेशान है। शहर में आए दिन बिना किसी सूचना के घंटों बिजली गुल कर देते है। जिसके कारण व्यापारी, रोजमर्रा काम करने वाले मजदूर, किसान, श्रमिक, पढ़ाई करने वाले बच्चों से लेकर वृद्धजन सहित हर वर्ग परेशान है।

पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि जगदलपुर शहर में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने, घंटों बिजली गुल समस्या से राहत देते हुए आम जनता को अघोषित बिजली गुल से निजात दिलाने को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर विभाग को ज्ञापन सौंपा गया है। विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंप आगाह करते हुए कहा है कि समय रहते विद्युत व्यवस्था सुधार ले। नहीं तो आने वाले समय में कांग्रेस जनहित मुद्दें को लेकर आम जनता के साथ उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होगा।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, कविता साहू, राजेश राय, गौरनाथ नाग, रविशंकर तिवारी, एम वेंकट राव, महामंत्री जाहिद हुसैन, निकेत झा,असीम सुता, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, युंका अध्यक्ष अजय बिसाई, अभिषेक डेविड, संदीप दास, अनुराग महतो, विक्रांत सिंह, सायमा अशरफ, पार्षद सूर्यापानी, राकेश मौर, अफरोज बेगम, गौतम पाणिग्रही, लोकेश चौधरी, शुभम् यदु, जस्टिन भवानी, आभास महंती, ललिता राव, कमलेश पाठक, जयंती केरकेट्टा, एस नीला, राजेंद्र पटवा, दंतेश्वर राव, आदर्श दलाई, शादाब अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *