जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शहर के स्वामी विवेकानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई और साथ ही समर कैम्प का समापन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा परिणाम उनके अभिभावकों को बताया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत कक्षा पहली से चित्रांश सेठिया 99.6%, ऋचा मंडल 99.4%, समृद्धि मौर्य 99%, कक्षा दूसरी से श्रव्या देवांगन 98.2%, देवराज शर्मा 97.7%, लक्ष्य धर 94.3%, कक्षा तीसरी से वंश कुमार साहू 98.5%, सौम्या मिश्रा 93.1%, हर्षित पाठक 89.7%, कक्षा चौथी से मिहिका टेनेटी एवं शरून श्रेष्ठ संयुक्त रूप से 96.7%, पी. भूमिजा राव 94%, जय सोनी 93.7%, कक्षा छठवी से अनुश्री मिश्रा 91.8%, प्रयास नायक 86%, कृतिका शर्मा 82.2%, कक्षा सातवीं से वंशिका श्रीवास्तव 96.5%, अनुती टेनेटी 93.2%, धैर्य नंदनवार 85.8%, कक्षा नवमी (अ) से मुस्कान देवांगन 93.3%, मयंक बेलसरिया 90%, रायना फातिमा एवं आस्था यादव संयुक्त रूप से 90%, कक्षा नवमी (ब) से दिशा साहू 90.5%, हर्षिता यादव 89.6%, अमित सिन्हा 84.6%, कक्षा 11वीं गणित से के.अंकिता राव 89%, आदित्य शर्मा 82.8%, हेमिका कश्यप 80.4%, कक्षा 11वीं जीव विज्ञान से साईं सुमन सामंत 87.8%, तेजश भोल 81.6%, दीपिका बघेल 81.2%, कक्षा 11वीं वाणिज्य से संपूर्णा दत्ता 85.2%, महेश्वरी यादव 84% और दिशा सरवैया 78.8% प्राप्त किया। हिंदी माध्यम में अध्ययनरत कक्षा पहली से रौनक शर्मा 95.1%, रजीब दास एवं पूर्वी कश्यप 88.6%, निहारिका ठाकुर 84.4%, कक्षा दूसरी से प्रिया मांझी 91% , देवेश जाटव 87.2%, वर्षा साहू 82.3%, कक्षा तीसरी से लाल बाबू शर्मा 85%, आफिया 81.8%, वर्षा साहू 80.3%, कक्षा चौथी से धनराज पांडे 89.1%, लोकेश कुमार शर्मा 80.1%, खुशी बेगम 62.3%, कक्षा छठवीं से श्रेया शर्मा 81.2%, प्रीतम पांडे 77.3%, कशिश नाग 73.4%, कक्षा सातवीं से अंजली कुजूर 75%, चैतन्य कुमार 70.4%, कक्षा नवमी से जयंती नाग 70%, झलक नाग 76.5, रिदम नाग 75.1%, कक्षा 11वीं से खुशी बिस्वास एवं वितिका शाह 87.8%, पलक टेलम 70.4%, रोशनी नाग 70% प्राप्त किया।
समर कैम्प में सीखी गई विभिन्न विधाओं का बच्चों ने प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुचित्रा सामंत सिंह एवं स्थानीय परीक्षा प्रभारी व्याख्याता मिली साव द्वारा किया गया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती मनीषा खत्री ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर बधाई दी।
हायर सेकेण्डरी भगत सिंह का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
जगदलपुर। हायर सेकेण्डरी भगत सिंह का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें पालक बालक शाला समिति के सदस्यों की उपस्थिति में प्राचार्या श्रीमती विनीता बेंजामीन ने परिणाम जारी किया।
जिसमें कक्षा 9वी में प्रथम स्थान कु.संजना यादव 82% दितीय कु. लक्ष्मी विसवाल 73.3% तृतीय कु लक्ष्मी साहू 71.7% कक्षा 9वी का परीक्षाफल 61%, 11वी कक्षा मे प्रथम कु महिमा सोम 83% दितीय कु अनीता झाली75% तृतीय कु वासनी 71.2%, 11वी का परीक्षाफल 80% रहा
सभी प्रथम, दितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप नोटबुक, कलम देते हुए प्राचार्या द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। परीक्षा प्रभारी चंद्र प्रकाश, व्यख्याता हेमावती चिव्हाने, अनिल शुक्ला, चंद्र प्रकाश देवांगन, अभिराम पटेल, सतपाल शर्मा, अंजू रावटे, किरण महापात्र, नीतू शर्मा, रौशनी सिंधे, योजना देवांगन द्वारा परीक्षा मे सफल सभी छात्र छात्राओं को बधाई दिया गया।
सेंजस तोकापाल का परीक्षा परिणाम एवं ओपन मीट का कल होगा आयोजन
तोकापाल। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में कल वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। परीक्षा परिणाम घोषित करने के पूर्व प्राचार्य, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं पालकों के बीच चर्चा की जाएगी। इस चर्चा में संस्था के वर्षभर के क्रियाकलाप के बारे में सभी को अवगत कराया जाएगा। आगामी शिक्षा सत्र के लिए उपस्थित सभी से सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। ओपन मीट के पश्चात स्थानीय परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने बताया कि संस्था में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शासन से दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार बेहतर कार्य किया जाता है, इसका परिणाम भी लगातार बेहतर आ रहा है। यहां के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रथम श्रेणी में उत्पन्न होने के साथ साथ विशेष उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय में भी यहां के विद्यार्थी चयनित होते हैं। शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार अभी भी प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी अंतिम तिथि 5 मई 2025 है।