जगदलपुर

नगर में चल रहे देह व्यापार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए किया भंडाफोड़

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

आज शहर में देह व्यापार करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। थाना बोधघाट में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोपनीय शिकायत प्रस्तुत किया गया कि तेतरखूंटी पारा में कुछ लड़कियो के द्वारा किराये के मकान में देह व्यापार किया जा रहा हैं, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु निरीक्षक लीलाधर राठौर, उ.नि. अरुण मरकाम, स.उ.नि. दिनेश उसेंडी, गोदावरी नागवंशी, सुजाता डोरा, प्र.आर. पवन श्रीवास्तव, प्रकाश मनहर, सुनील मनहर, आरक्षक प्रकाश नायक, विजय तिर्की, रामकुमार साय, म.आर. संध्या मंडावी, मोनिका नरेटी, संजू चतुर्वेदी, सविता खेस आदि की टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा शिकायत में दिये गए महिला से एक पॉइंटर नियुक्त कर मोबाइल से बात कराया गया, जिसमें महिला द्वारा अपना नाम कविता तथा तेतरखूंटी में लड़की उपलब्ध कराने की बात कही उसके बाद पॉइंटर को पैसे देकर तेतेरखूंटी में महिला के बताये मकान में भेज कर पॉइंटर के इशारा का इंतजार किया गया। पॉइंटर के द्वारा इशारा मिलने पश्चात् तत्काल उक्त स्थान में दबिश दी गई। जहां तीन लड़की तथा दो लडके मिले। आरोपियों के कब्जे से 4,500 रु, एक नग मोबाइल फोन को जप्त कर उक्त पांचो पुरूष तथा महिलाओ के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से थाना बोधघाट में पीटा एक्ट के धारा 3,5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला आजमानतीय होने से आज न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *