दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
दंतेवाड़ा जिले के नव पदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत से आज जिला कराटे संघ एवं जिला जूडो संघ के प्रशिक्षक एवं पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट करके नव पदस्थापना की बधाई दी तथा संस्था द्वारा जिले में किए जा रहे खेल गतिविधियों से कलेक्टर को अवगत कराया।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जिले के खिलाड़ियों को हर संभव मदद जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कराटे संघ दंतेवाड़ा के अध्यक्ष सरजीत सिंह बख्शी सहित प्रशिक्षक ज्वाला सिंह ठाकुर, भाग्य कुमार दगड़ामाझी, निकेत भगत, हर्षवर्धन झाड़ी आदि उपस्थित थे।