जगदलपुर/बस्तर न्यूज
महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ की जिला स्तरीय बैठक प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम जगदलपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रभारी सुश्री जया मिश्रा ने की।
बैठक में संगठन के विस्तार, योग शिविरों के आयोजन और ऑनलाइन, ऑफलाइन सहयोग पर चर्चा की गई। शिक्षक प्रशिक्षण पर भी विशेष विचार विमर्श हुआ। साथ ही जिला एवं तहसील स्तर पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
नए पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
जिला प्रभारी मंजू लुंकड, महामंत्री शुक्ला दास, संगठन मंत्री किरण दीवान, कोषाध्यक्ष गायत्री बड़कस, संवाद प्रभारी यशोदा सोनी, सोशल मीडिया प्रभारी लिलिमा साहा, कार्यकारिणी सदस्य हेमा शर्मा, रेखा परमार, राधा ठाकुर, लता सांखला, रितु लूनिया, ज्योति चौहान आदि इनके साथ ही तहसील प्रभारियों की की भी नियुक्ति की गई। जिसमें जगदलपुर पद्मावती बिसोई, लोहंडीगुड़ा अंजली अवस्थी, तोकापाल श्रुति बिस्वास आदि।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य उर्मिला साहू और पूर्व जिला प्रभारी निधि श्री भी मौजूद रहीं। बैठक के दौरान महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे योग के प्रचार प्रसार के लिए घर-घर पहुंचेंगी और अपने दायित्वों का पालन करेंगी। “योग करेंगे, रोज करेंगे” के नारे के साथ बैठक का समापन राज्य कार्यकारिणी सदस्य मान कोरम द्वारा किया गया।