जगदलपुर

सिन्धी समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, रंग लगाकर दी बधाई

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

सिंधी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सिंधु भवन में किया गया था। जिसमें सिन्धी पंचायत के सभी सदस्यों ने प्रेम और भाईचारे के साथ रंगों का त्योहार मनाया।

श्री पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी सिंधु भवन में होली मिलन आयोजन किया गया था। जिसमें समाज सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. समाज के सभी युवाओं ने समाज के वरिष्ठजनों को हर्बल ग़ुलाल का तिलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें दी। सिन्धी पंचायत के सदस्यों में होली मिलन आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रेम, सौहाद्र व भाईचारे का मिलन कार्यक्रम रहा।

सिन्धी समाज के गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सुंदर भोजवानी ने कहा कि होली का नाम सुनते ही रंगो की दुनिया दिखती हैं यही सभी रंग पुरे देश में खुशियाँ लावे, सभी के मन प्रफुल्लित रहे, सभी एक दूसरे का मान सम्मान करें, समाज के आयोजनो में सभी सदस्यों की उपस्तिथि रहनी चाहिए तभी समाज में एकता प्रदर्शित होता हैं।

होली मिलन उत्सव में उधाराम मूलचंदानी, गोवर्धन दास नवतानी, सुनिल दंडवानी, बृजलाल नागवानी, शंकर नानकानी, संतोष बजाज, गुलशन माधवानी, किशोर मनवानी, राजेश दूल्हानी, सुनील नानकानी, अनिल हासानी, बसंत मेघानी, टेकचंद पोटानी, राजाराम नवतानी, राजकुमार दंडवानी, भीखम दूल्हानी, विनोद मूलचंदानी, डब्बू प्रेमचंदानी, प्रेम भोजवानी, नंदलाल मूलचंदानी, अनूप रामचंदानी, नंदलाल ओचवानी, सतीश जयसिंघानी, अनिल भोजवानी, राजकुमार हासानी, गोविन्द बसरानी सहित सिन्धी समाज सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *