जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर पुलिस महिला व बच्चो संबंधी अपराधों में गंभीरता पूर्वक तथा संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में पीडिता को बुरी नियत से हाथ पकड कर छेडखानी वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो प्रार्थिया थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 मार्च शाम को घर पर अकेली थी। प्रार्थिया के पति काम मे गये थे, घर मे कोई नहीं था। रंजन पटनायक उर्फ टुन्नु उम्र 35 साल निवासी पत्थरागुड़ा भंगा राम चौक जगदलपुर घर के पिछे का दिवार फांद कर प्रार्थिया को अकेली पा कर हाथ बॉंह पकड़कर जोर जबरदस्ती कर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर भाग गया। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेष्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में सउनि. इन्दु शर्मा, प्रआर. वर्षा साहू, आरक्षक रवि ठाकुर, रवि सरदार आदि की टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।