हैदराबाद/बस्तर न्यूज
एनएमडीसी ने अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों के 500 युवाओं के लिए निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। यह कार्यक्रम युवाओं को उद्योग संबंधित कौशल से सक्षम बनाकर क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए तैयार किया गया है। एनएमडीसी सभी 500 छात्रों की कोर्स फीस का खर्च वहन करेगा। ताकि इन कौशल विकास पाठ्यक्रमों का लाभ अधिकाधिक छात्र उठा सकें। इस पहल के तहत प्रस्तावित कोर्स योग्यता के कई स्तरों को कवर करते हैं।
8वीं पास छात्रों के लिए मशीन ऑपरेटर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग, प्लास्टिक एक्सट्रूज़न, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, एफआरपी ऑपरेटर और कोर्स में बहुत कुछ शामिल हैं, जिसमें कुल 400 सीटें उपलब्ध हैं। इसी तरह 10वीं पास छात्र डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी तथा डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी में दाखिला ले सकते हैं, जिसमें कुल 80 सीटें हैं। साईंस ग्रेजुएट के लिए प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग में पीजी डिप्लोमा (पीजीडी-पीपीटी) कोर्स उपलब्ध हैं, जिसमें 20 सीटें हैं। इन कोर्सेज को पूरा करने के बाद सफल छात्रों को प्रति माह 15,000 से 25,000 के बीच कमाने का सुअवसर मिलेगा। क्योंकि सीपेट ने 70% प्लेसमेंट की गारंटी दी है। यह युवाओं के लिए वित्तीय स्थिरता एवं करियर विकास सुनिश्चित करता है।
दंतेवाड़ा एवं बस्तर जिले के छात्रों के लिए इन निःशुल्क कोर्सेज में नामांकन 10 मार्च से शुरू होगा। दंतेवाड़ा के विद्यार्थी 10 और 11 मार्च को मंगल भवन किरंदुल में पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि बस्तर के इच्छुक छात्र 12 मार्च को ग्राम पंचायत नगरनार तथा 13 मार्च को ग्राम पंचायत कार्यालय चोकावाड़ा में पंजीकरण करा सकते हैं। निःशुल्क कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करके एनएमडीसी न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रहा है। जैसे जैसे ज्यादा से ज्यादा कुशल श्रमिक नौकरी के बाजार में प्रवेश करेंगे। इससे औद्योगिक विकास में वृद्धि होगी, आय का स्तर बढ़ेगा। तथा परिवारों के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
इस कार्यक्रम में स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करने नौकरियों की तलाश में पलायन को कम करने एवं दंतेवाड़ा और बस्तर में एक स्थायी कार्यबल बनाने की क्षमता है। एनएमडीसी दंतेवाड़ा में विभिन्न कौशल विकास तथा शिक्षा कार्यक्रमों जैसे छू लो आसमान, एनएमडीसी आईटीआई भांसी, शिक्षा सहयोग छात्रवृत्ति योजना एवं बालिका शिक्षा योजना के माध्यम से रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में केंद्रीय भूमिका निभाते रहा है। सीपेट के साथ इस नवीनतम पहल के माध्यम से एनएमडीसी स्थानीय युवाओं को करियर ओरिएंटेड शिक्षा प्रदान करके उनका उत्थान करना जारी रखता है, जिससे उन्हें रोजगार और आर्थिक स्थिरता की गारंटी मिलती है। बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के युवाओं के लिए मूल्यवान कौशल हासिल करने और एक स्थिर भविष्य सुरक्षित करने का यह एक सुनहरा अवसर है।
इच्छुक उम्मीदवारों को निर्दिष्ट नामांकन केंद्रों पर जाने और निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने पसंदीदा कोर्स के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। एनएमडीसी ने इसके लिए कुछ हेल्पलाईन भी जारी किये हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र छात्राएं निम्नलिखित व्यक्ति से सम्पर्क कर सकते हैं। जिला दंतेवाड़ा सुखराम गावडे, 8305547737, जिला बस्तर विनोद पाण्डे 8718888144 ।