बचेली/बस्तर न्यूज
चतुर्थ छत्तीसगढ़ राज्य वरिष्ठ फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का आयोजन एनएमडीसी किरन्दुल के सहयोग एवं मार्गदर्शन में आयोजित छग फुटबॉल लीग स्पर्धा का 35वां रोमांचक मैच 2 मार्च को एनएफ़सी बचेली एवं ब्रम्हविद रायपुर के मध्य फुटबाल मैदान किरंदुल में खेला जाएगा। इस अवसर पर संजीव साही मुख्य महाप्रबंधक, एनएमडीसी किरंदुल समूह मुख्य आतिथ्य एवं अन्य विशेष अतिथियों सहित गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की कुल 08 टीमें हिस्सा ले रही है। जो कि होम एंड अवे माध्यम से खेला जाएगा। इसमें प्रत्येक टीमें एक दूसरे से दो दो मैच खेलेंगे। जिसमे एक मैच अपने होम ग्राउंड में दूसरा अपने विपरीत टीम के होम ग्राउंड में खेलना है। अब तक के इस लीग के खेले गए मैचों में एन लएफ़सी बचेली उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए बाहर खेले कुल 07 मैच में से 06 मैच जीतकर अंक तालिका में 18 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर बने हुए हैं, जो कि हमारे बैलाडीला क्षेत्र के फुटबॉल प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है।
दंतेवाड़ा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रवि मंडल ने बताया कि इस लीग स्पर्धा के आयोजन से छत्तीसगढ़ प्रदेश के फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ साथ अपने खेल स्तर को बढ़ाने का मौका प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में एनएमडीसी प्रबन्धन का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। जिसके फलस्वरूप हम इस प्रदेश स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा को सफलतापूर्वक संपन्न कर पा रहे है।