दंतेवाड़ा। नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत कल 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निर्वाचन मतदान के सिलसिले में मुख्यालय के डाइट परिसर पर मतदान दलों की रवानगी संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि सभी मतदान दलों में महिला कर्मचारियों की संख्या पुरूषों के मुकाबले अधिक है।
इस क्रम में नगर पालिका परिषद क्षेत्र दंतेवाड़ा में 15 वार्ड है, जिसके लिए कुल 17 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां कुल 68 मतदान कर्मी द्वारा निर्वाचन दायित्व निभाया जाएगा। इसी प्रकार बचेली नगर पालिका क्षेत्र के 18 वार्ड में 19 मतदान केन्द्र 76 मतदान कर्मी तैनात रहेगें। जबकि किरंदुल नगर पालिका के 18 वार्डो में 18 मतदान केन्द्र 78 मतदान कर्मी, गीदम नगर पंचायत 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र तथा बारसूर नगर पंचायत क्षेत्र के 15 वार्डो में 15 मतदान केंद्र बनाए गए जहां क्रमषः 60-60 मतदान कर्मियों द्वारा निर्वाचन कार्यो का संपादन किया जाएगा। इस प्रकार पूरे जिले के नगरीय निकाय में कुल 336 मतदान कर्मी निर्वाचन कार्य में अपना योगदान देगें।