जगदलपुर/बस्तर न्यूज
भगवान श्री अय्यप्पा मंदिर में आज प्रात: 10 बजे माँ दुर्गा एवं अन्नपूर्णेश्वरी देवी की विशेष पूजा की गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि महोत्सव के तहत प्रति दिन प्रात: 5: 30 बजे से पल्ली उणर्तल, निर्माल्य दर्शन, अभिषेक, गणपति होम, ऊषा पूजा, एतिर्थ पूजा, पंदी राष्टरी पूजा, श्री भुतवाली कलशपूजा, कलशाभिषेकम आदि का आयोजन किया जा रहा है। इन पूजा विधानों के पश्चात आज प्रात: 10 बजे से माँ दुर्गा एवं श्रीश्रीश्री अन्नपूर्णेश्वरी देवी की पूजा की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहकर देवी माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम 6.30 बजे दीपाराधना, भगवती सेवा, नैवेद्य पूजा, श्री भूतबलि विल्लक का आयोजन किया गया। उसके पश्चात रात्री 8 बजे से केरल से पधारे वाध कलाकारों द्वारा चेण्डा मेलम का आयोजन किया गया।
आज आखेट यात्रा पूजा
नियमित पूजा के अलावा कल 1 फरवरी को सुबह 10 बजे श्रीराम, श्री हनुमान पूजा का आयोजन रखा गया है। इसके पश्चात देर शाम 8 बजे आखेट पूजा का आयोजन होगा, जो कि रेलवे कॉलोनी स्थित राम मंदिर में होगा, जहां से आखेट पश्चात भगवान श्री अय्यप्पा की शोभायात्रा मंदिर के लिए रवाना होगी।