जगदलपुर/बस्तर न्यूज
महिला पतंजलि योग समिति बस्तर द्वारा आज दुर्गा मंदिर परिसर शांति नगर में मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का अध्यक्षता श्रीमती मान कोरम (राज्य कार्यकारिणी सदस्य महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़) एवं पतंजलि योग समिति की ब्रांड एंबेसडर सुश्री नैना सिंह धाकड़ के द्वारा की गई।
श्रीमती मान कोरम ने गुरुदेव रामदेव महाराज के आशीर्वाद से हरिद्वार में चल रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी शिविर पांच दिवसीय कार्यक्रम की योजना में शामिल होने के पश्चात चर्चा कर इस बैठक को पूर्ण रूप से संचालित किया गया है । बैठक का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति लोगों को जागरूक करना, योग धर्म का पालन करना, योग कक्षा का विस्तार करना, भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित शिक्षा पर चर्चा, पतंजलि वैलनेस आयुर्वेद चिकित्सा उपचार पर चर्चा, महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तहसील, एवं ग्राम पंचायत में योग शिविर लगाने की चर्चा की गई। पतंजलि महिला योग समिति द्वारा आगामी कार्य योजना के तहत हर तहसील में योग की कक्षाओं का विस्तार किया जाएगा। साथ ही जगदलपुर शहर में संचालित निशुल्क योग कक्षा के शिक्षकों को सुश्री नैना सिंह धाकड़ द्वारा जैकेट दे कर सम्मानित किया गया। पतंजलि योग समिति में कार्यरत इन सभी शिक्षकों द्वारा कुल 18 जगहों पर नियमित एवं निशुल्क योग कक्षा संचालित की जा रही है।
इस अवसर पर मान कोरम, शुक्ला दास, पद्मावती बिसोई, यशोदा सोनी, ज्योति चौहान, लीलिमा साह, कुमकुम पांडे, शोभा शर्मा, किरण दीवान, एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थी ।