जगदलपुर

मकर संक्रांति के अवसर पर स्कूली बच्चों ने योग साधना का अभ्यास किया

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहर के भगत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में सूर्य नमस्कार के साथ सहज योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। मुख्य अतिथि शंकर लाल गुप्ता अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद एवं श्रीमती जबीता मंडावी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर उपस्थित रहे। शाला प्राचार्य बेंजामिन द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर शिवम योग समिति से श्रीमती सुनीता शर्मा, खेम शंकर यादव, सहज योग से कन्हैया साहू, सूर्य नारायण दास एवं उनकी टीम उपस्थिति रही। मुख्य योगाचार्य ने बिहार योग विद्यालय की शिक्षा पद्धति के बारे में बच्चों को बताया। कार्यक्रम का प्रारंभ चीन मुद्रा में ओम का उच्चारण करते हुए पवनमुक्त आसन के अभ्यास कराए गए। श्रीमती सुनीता शर्मा के साथ सभी अतिथियों और बच्चों ने ताली म्यूजिकल योग़ किया। बिहार योग पद्धति से ताड़ासन सीरीज एवं म्यूजिकल मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार का सुंदर अभ्यास किया किया गया। शवासन के अभ्यास के साथ नाड़ी शोधन एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। सहज योग से योग साधक ने कुंडली शक्ति जागरण और सहज योग की क्रियाओं से शाला परिवार को परिचित कराया। मकर संक्रांति के महत्व को बताते हुए चंद्र प्रकाश देवांगन ने बताया की सूर्य नमस्कार करने से बल, बुद्धि, ओज एवं ऊर्जा शक्ति बढ़ती है। सूर्य नमस्कार से सारी अंगों की मालिश हो जाती है। बुद्धि कुशाग्र होती है मेरुदंड के समस्त रोग मिट जाते हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य नमस्कार करने से विशेष लाभ मिलता है।

मुख्य अतिथि शंकर लाल गुप्ता ने सूर्य नमस्कार के महत्व को बताते हुए प्रतिदिन योग करने और देश के प्रति समर्पण के भाव रखने की बात के साथ जय श्री राम के नारे लगाए। श्रीमती जबीता मंडावी ने योग करने से फायदे बताते हुए श्री राम के प्रति आस्था रखने और बच्चों को संक्रांति के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी। सहज योग के कन्हैया साहू ने कुंडली शक्ति जागृत करके उसके प्रयोग करने और प्रायोगिक रूप से बच्चों को प्रयोग करके समझाया। सहज योग हर व्यक्ति के जीवन की आवश्यकता है, इस बात पर जोर दिया। प्राचार्य श्रीमती विनीता बेंजामिन ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर माध्यमिक शाला से उमेश प्रताप सिंह, रूप लता पांडे, श्रीमती इंदिरा मथरानी, प्राथमिक शाला से श्रीमती लीना देवांगन, चंद्रकला भद्रे, सीमा मरकाम, सीएसी पुरुषोत्तम पांडे और हायर सेकेंडरी स्कूल से श्रीमती हेमावती चिंवहाने, किरण कुमार चौहान, अभिराम पटेल, सतपाल शर्मा, श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती अंजू रावते, श्रीमती रोशनी शिंदे, श्रीमती खिलेंद्री बघेल, श्रीमती योजना देवांगन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *