जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) सुर संगीत म्यूजिकल ग्रुप द्वारा चंपा बाग में महान गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनाई गई।
मुख्य अतिथि के रूप में जगदलपुर महापौर सफिरा साहू एवं जनपद अध्यक्ष अनीता पोयाम, सुबीर नंदी, हिमांशु शेखर झा, सुनील जैन उपस्थित रहें। इस दौरान स्वर संगीत म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मोहम्मद रफी के यादगार नगमे सुनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत गायक प्रशांत दास ने सुख के सब साथी गीतों से शुरुआत की। सुर संगीत ग्रुप के गायक कलाकारो ने जिसमे बिज्जू विश्वास, संग्राम सिंह राणा, नेमी जैन, मनीष श्रीवास्तव, बरखा, मनोज महापात्र, माही श्रीवास्तव, कुक की जारी, सलमान, श्वेता, दिव्यांशी, जगदीश कुंतल, चंदू,योगी, समीर जैन ने अपनी प्रस्तुति दी ।
मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर आदमी मुसाफिर है, कितना प्यारा वादा, अब्बू खुदा, रिमझिम के गीत, वादा करले साजना, मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया, तुझे जीवन की डोर से, दिल का सुना साज तराना, जनम जनम का साथ, आज मौसम बड़ा, तेरे हाथों में पहना के, आजा तुझको पुकारे, पुकारता चला हूं मैं, रात के हमसफर, यह रेशमी जुल्फें, यूं ही तुम मुझसे बात, इक ना एक दिन यें, क्या हुआ तेरा वादा, दिल पुकारे आरे आरे, चुरा लिया है तुमने,तुम जो मिल गए हो, सात अजूबे इस दुनिया में, आसमा से आया फरिश्ता, दर्दे दिल दर्दे जिगर, इशारों इशारों में, डफली वाले जैसे गाने गाकर मोहम्मद रफी को याद किया गया। जिसमें श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो गए।
महापौर सफीरा साहू ने कहा स्वर संगीत ग्रुप लगातार रचनात्मक हो या सामाजिक कार्य हो सभी कार्यों मे यह ग्रुप आगे रहता है । हिमांशु शेखर झा ने कहा रचनात्मक कार्यों में मेरी जरूरत पड़े, तो मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति गर्ग ने किया ।
इस अवसर पर सुरेश जैन, सहदेव नाग, पूनम विश्वास, मंजू पॉल, ममता राणा, मनीष मूलचंदानी, राम पॉल, रानी कुंतल, नेहा जैन, दामोदर, कविता बिजोलिया, आशा सोनी, कमल विश्वास, अश्विका विश्वास, स्मिता दास, स्वेता नाग, तम्बू, आशुतोष, राकेश यादव, शंकर नानकनी, दिनेश सराफ, अतुल शुक्ला, पंकज गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे।