दंतेवाड़ा

राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ आगाज

दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज दंतेवाड़ा में 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ डीआईजी, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ और अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

नगर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में उद्घाटन समारोह के अवसर पर विधायक चैतराम अटामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे दंतेवाड़ा जिले के लिए गर्व की बात है कि ऐसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता यहां आयोजित की जा रही है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिखाने के साथ-साथ जिले में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भविष्य में इस तरह की और प्रतियोगिताएं दंतेवाड़ा में आयोजित की जानी चाहिए। ताकि स्थानीय युवाओं को प्रेरणा मिल सके और खेलों के प्रति उनका रुझान बढ़े।

23वीं राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह में विधायक चैतराम अटामी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय और जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने बैडमिंटन प्रदर्शन मैच खेला।

ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में कुल 12 जिले रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा, रायगढ़, कवर्धा, बिलासपुर, महासमुंद, बस्तर, जांजगीर, सुकमा, दंतेवाड़ा के 150 खिलाड़ी ( महिला 40 व पुरुष 110) भाग ले रहे है। 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में उपरोक्त जिले के खिलाड़ी अपनी उत्कृष्टता और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एडिशनल एसपी आर.के बर्मन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे एवं खिलाडी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *