दंतेवाड़ा। जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार परिवहन सुविधा केंद्र भारत सरकार के राजपत्र क्रमांक 240 (अ) दिनांक 31 मार्च 2021 के अनुसार लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र अधिकृत किया जाना है। इसके लिए शिक्षार्थी लाइसेंस बनवाने एवं अन्य परिवहन सेवाओं हेतु जिला दंतेवाड़ा के विकासखण्डों में परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाएगा। वर्तमान में 05 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने हेतु शेष है।
इस संबंध में इच्छुक अर्हताधारी जिला परिवहन कार्यालय, जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में विहित शासकीय शुल्क राशि 200 रुपये 15 दिसंबर तक कार्यालयीन अवधि में जमा कर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन शुल्क किसी भी दशा में वापसी योग्य नहीं होगा।
परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका 2022 के अनुसार दिव्यांगजन एवं थर्ड जेंडर आवेदकों हेतु आरक्षण का प्रावधान है। आवेदको को परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने एवं जिले के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी। परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने हेतु दंतेवाड़ा-01, कुआकोंडा-01, गीदम-02, कटेकल्याण-01 जगहों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।