जगदलपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के सेड़वा में स्थित सीआरपीएफ के 241 बटालियन में 18 नवम्बर की रात बिताने के उपरांत मंगलवार की सुबह जवानों से मुलाकात के अवसर पर बस्तरिया बटालियन की जवान प्रमिका दुग्गा की माताजी मोतीबाई से मोबाईल से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने जवान की माता को बताया कि हम इस बटालियन में जवानों और अधिकारियों के साथ रात रुके रहे, ये जवान देश-प्रदेश की सेवा के लिए तत्पर रहते है इसके साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने माताजी की तबियत और हालचाल की जानकारी ली। साथ ही धान कटाई और खेती बाड़ी की स्थिति के संबंध में चर्चा किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारायणपुर आने पर आपके घर आएँगे तो चापड़ा चटनी खिलायेंगे, जिससे माताजी सहर्ष स्वीकार किया।
प्रमिका दुग्गा ने बताया कि बस्तरिया बटालियन में 2017 में उनका चयन हुआ था। प्रमिका मूलतः नारायणपुर जिले के ग्राम पालकी है, उन्होंने 12 तक की शिक्षा ग्रहण की है । इससे पहले सुकमा जिले के इंजराम 219 बटालियन, कोंटा 217 बटालियन, अंदरूनी क्षेत्रों में सेवा देने के उपरांत अभी सेडवा 241 बटालियन में पदस्थ है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महिला जवानों के परिजनों के लिए वस्त्र भेंट किए।