दन्तेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. (भापुसे), उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, कमलोचन कश्यप (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स. योगेश पटेल (भापुसे), अतिक्ति पुलिस अधीक्षक राम कुमार वर्मन (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल उयके (रापुसे) के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् कल रात्रि में थाना कटेकल्याण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सूरनार और नयानार के बीच जबरामेट्टा जंगल, पहाड़ियों में कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य, एरिया जनताना सरकार रक्षा शाखा प्रभारी बुधराम मरकाम पिता लिंगा मरकाम उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी पटेलपारा टेटम थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा के साथ कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रदीप, मड्डा, कोसा माड़वी, बुधराम मरकाम, लिंगा माड़वी के साथ लगभग 10-12 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना कटेकल्याण से जिला बल एवं डीआरजी का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन हेतु ग्राम सूरनार की ओर रवाना हुई थी । एरिया डॉमिनेशन के दौरान ग्राम सूरनार और नयानार के बीच जबरामेट्टा जंगल/पहाड़ी में पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल, पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये।
मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल का सघन सर्च करने पर घटनास्थल से एक पुरूष माओवादी के शव के पास से एक नग देशी कट्टा, एक नग 5 कि.ग्रा. टिफिन बम, एक नग हरा नक्सली वर्दी, एक नग चाकू, एक नग मल्टी चार्जर, कॉडेक्स वायर (लाल रंग) एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। मुठभेड़ में मारे गये माओवादी का पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य, एरिया जनताना सरकार रक्षा शाखा प्रभारी बुधराम मरकाम पिता लिंगा मरकाम उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी पटेलपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा के रूप में किया गया ।