जगदलपुर । संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में सातों जिलों के स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और उनकी नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोंडागांव, द्वितीय बस्तर और तृतीय स्थान कांकेर प्राप्त करने दलों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता के लिए बच्चों को तैयार करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने संसद के विभिन्न पक्षों जैसे विधायी कार्य, प्रश्नकाल, प्रस्तावों की चर्चा और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखे। प्रतिभागियों ने अत्यंत आत्मविश्वास और जोश के साथ संसदीय कार्यप्रणाली का अनुकरण किया। युवा सांसदों ने आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की और समाधान प्रस्तुत किए।
उद्घाटन समारोह में सांसद बस्तर महेश कश्यप ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को संसदीय प्रणाली की प्रक्रिया को समझने का अवसर दे रही है। भारत माता का गौरव बनाए रखना हमारा परम ध्येय है। बस्तर की युवाओं को प्रदेश,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का जो अवसर मिल रहा है उसका पूरा फायदा उठाएं।
समापन समारोह में बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने कहा कि यह संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता न केवल एक मंच है, जहां युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि यह उन मूल्यों और सिद्धांतों को समझने का एक अवसर भी है, जिन पर हमारा लोकतंत्र और संविधान आधारित है। युवा संसद का उद्देश्य हमारे युवाओं को वास्तविक संसद की कार्यप्रणाली से परिचित कराना है। उन्होंने कार्यक्रम में व्यापक सहभागिता निभाने के लिए बस्तर संभाग के युवा प्रतिभागियों और सभी नोडल अधिकारियों, सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए प्रतिभागियों को यहां की सीख एवं ज्ञान को अपने जीवन में उतारकर सशक्त, समृद्ध और लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की समझाइश दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, महापौर सफिरा साहू कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार, आरती वासनीक, संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल बघेल, डीएमसी मिश्रा सहित अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।