रायपुर/बस्तर न्यूज
ताइवान में आयोजित एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में काँस्य पदक जीत कर लौटी कु टिकेश्वरी साहू का रायपुर विमानतल पर म्यू थाई संघ द्वारा शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्य म्यू थाई संघ के महासचिव अनीस मेमन, जिला म्यू थाई संघ के राजेश्वर श्रीवास, अंतराष्ट्रीय म्यू थाई खिलाड़ी विशाल हियाल, प्रणिता मेश्राम, अमन यादव, अन्नू कँवर, राष्ट्रीय म्यू थाई खिलाड़ी राजकुमार, ऊधम बघेल, यश राय, दिव्या अग्रवाल, मो हैदर एवँ परिवार के सदस्य आदि उपस्थित थे।
संयोग से उसी वक्त फ्लाइट से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी विमानतल पर पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे, उन्होंने भी कु टिकेश्वरी साहू को देश और छत्तीसगढ़ राज्य को अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने पर पुष्प माला से सम्मान कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य हेतू शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था और एशियाई संस्था के तत्वावधान में ताईवान में आयोजित एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यूथाई एसोसिएशन इण्डिया के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कु टिकेश्वरी साहू ने विक्ट्री स्टेण्ड पर भारत के तिरंगे ध्वज़ के तले भारत के लिए काँस्य पदक प्राप्त करने का चिरस्मरणीय गौरवशाली अनुभव प्राप्त किया और भारत, छत्तीसगढ़ राज्य का नाम अंतराष्ट्रीय खेल जगत में स्थापित किया।
राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने आगे बताया कि अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज़ के तले पदक प्राप्त कर राष्ट्र को गौरवान्वित करने का सपना हर खिलाड़ी का होता है। जो खिलाड़ी स्वर्ण पदक प्राप्त करता है, तो पदक वितरण समारोह में उसके देश का राष्ट्रगान भी बजाया जाता है यह सम्मान राष्ट्राध्यक्ष के अलावा स्वर्ण विजेता खिलाड़ी को ही प्राप्त होता है। सेमी फाइनल राउंड में नाक से खून बहने के कारण रिंग डॉक्टर ने टिकेश्वरी को आगे खेलने की इजाज़त नहीं दी । जिसकी वजह से ताईपे की खिलाड़ी को विजेता घोषित किया गया और टिकेश्वरी को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।