सुकमा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन जायजा लिया और मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। सीईओ ने विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए मरीजों से उनके इलाज, देखभाल और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित किया कि स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध हों।
इस निरीक्षण के दौरान सीईओ श्रीमती जैन ने चिकित्सालय के स्टाफ से भी चर्चा की और अस्पताल की स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने अस्पताल में सुधार की संभावनाओं पर भी जोर देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के अंत में, सीईओ ने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलनी चाहिए ताकि क्षेत्र के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, सीएमएचओ डॉ कपिल कश्यप, सीएस डॉ. एमआर कश्यप सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारीगण उपस्थित थे।