जगदलपुर

रोटरी क्लब का फ्री हेल्थ चेकअप कैंप शुरू, डॉक्टरों ने दिए गए बीमारियों से बचने के टिप्स

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर एवं स्कूल हेल्थ प्रो के माध्यम से संचालित रोटरी भवन में आज फ्री हेल्थ चेकअप कैंप व फ्री हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन शुरू हो गया है, जो 18 सितंबर से 21 सितंबर तक चार दिवसीय एडवांस्ड मेडिकल चेकअप कैंप बच्चों के लिए आयोजित किया गया है। कैंप में सभी डॉक्टर्स एम्स से प्रशिक्षित है। इस कैंप में 60 से अधिक जांच कराए जा रहे हैं। इस पूरे कैंप को डॉक्टर तन्मय मोतीवाला नेतृत्व कर रहे हैं जो चाइल्ड सर्जन है।

डॉक्टरों ने दर्जनों छात्र-छात्राओं को हेल्थ चेकअप किया और उन्हें फ्री हेल्थ टिप्स की जानकारी भी दी। कैंप में बताया गया कि किस प्रकार के बच्चों की दैनिक दिनचर्या में होने वाले विभिन्न प्रकार की क्रियाकलापो को किया जाए। डॉक्टर ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खास ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है।सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं, इसलिए इस मौसम में सर्दी खांसी जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खासा ख्याल रखें। मेडिकल कैम्प मे 10 स्कूलो से 900 से ऊपर बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस कैंप में जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क जांच और प्राइवेट स्कूलों के सक्षम बच्चों के लिए नॉमिनल फीस लेकर जांच किया जा रहा है।

इस कैंप में डॉ हिमांशु, डॉ तन्मय, डॉक्टर अमन, डॉ राधेश्याम, डॉ मधु, डॉ सौरभ, डॉ रिद्धिमा, डॉक्टर अंजलि, दिलीप, आकिब, उज्जवल, श्याम अपनी सेवा दे रहे हैं।

प्रेस वार्ता में रोटरी क्लब अध्यक्ष सीए विवेक सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में यह कैंप पहली बार बस्तर जिले में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे भारत से एम्स से प्रशिक्षित डॉक्टर इस कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कैंप का उद्देश्य भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों का पूर्व परीक्षण एवं रोकथाम करना है। इस कैंप में 60 से अधिक जांच समस्त बच्चों के किए जा रहे हैं।

इस पत्रकार वार्ता में सचिव साइन वर्गीश, हर्षवर्धन कौशिक, सौरभ अरोरा, सुमन भावसार, साहिल बरबटिया, अशोक लक्कड़, सौरभ अरोरा, राहुल मोदी, कुलजीत सिंह, सन्नी लुक्कड़, नवीन भावसार सहित अन्य रोटेरियन मेंबर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *