राजनांदगांव/बस्तर न्यूज
शा.उ.मा.विद्यालय मुसरा के कक्षा नौवी, दसवी, ग्यारहवी तथा बारहवी छात्र छात्राओं ने स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध के बारे में जाना। शा.उ.मा. विद्यालय मुसरा के कक्षा बारहवी के 36, कक्षा ग्यारहवी के 38, कक्षा दसवी के 29 तथा कक्षा नवमी के कुल 33 विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध के बारे में जाना।
छात्र छात्राओं को तीन दिवसीय औद्योगिक भ्रमण व्यावसायिक प्रशिक्षक संजय कुमार ठाकुर (ट्रेड हेल्थ केयर) के नेतृत्व में तथा प्रभारी प्राचार्य कौशल राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में कराया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले स्वास्थ्य देखभाल सम्बन्धी कार्यो जैसे बाह्य रोगी विभाग में मरीजो की जांच, रक्त चाप मापना, रक्त जांच करना, दवाइयों का वितरण, जबकि आतंरिक रोग विभाग में प्रसव पश्चात माता की देखभाल, माता और संतान के लिए जरुरी पोषक तत्व, इत्यादि के बारे में सीखाया ।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी के स्वास्थ्य कर्मी इंद्र कुमार बनवासी (आरएमओ), डॉ. प्रज्ञा कोचे (मेडिकल ऑफिसर), सुश्री समीक्षा गजभिये (लैब तकनीशियन), एवं श्रीमती मंजू टेम्भुलकर, श्रीमती मंजू लक्ष्मी वर्मा (ड्रेसर), श्रीमती कादम्बनी साहू, मुकेश वर्मा (पीएडीए) इत्यादि के द्वारा विद्यार्थियों को उचित दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ |
मुसरा में विगत 8 वर्षो से व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत विषय हेल्थ केयर का संचालन किया जा रहा है । जिसमे कक्षा 9वी से 12वी तक कुल 136 विद्यार्थी अध्ययनरत है। विगत 4 वर्षो में 120 हेल्थ केयर के छात्र 12 वी कक्षा उत्तीर्ण कर के विभिन्न क्षेत्रो जैसे आयुर्वेदिक बीए, पशु चिकित्सक, नर्सिंग, लैब तकनीशियन, एक्स रे तकनीशियन, बी.पी.एड तथा विशेषीकृत कोर्स इत्यादि विभागों में अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए है।