जगदलपुर/बस्तर न्यूज
ऑल बस्तर जिला जूडो संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय 12 वी इंटर स्कूल जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 24 एवम 25 अगस्त को नगर के टाउन हॉल में आयोजित किया गया था ।
उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सफिरा साहू महापौर नगर निगम, विशिष्ट अतिथि महेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र पाण्डे पार्षद रमैया वार्ड, अतिथि हाजी वसीम अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, अभिषेक अवस्थी संचालक डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी, राणा घोष अध्यक्ष बस्तर जिला फुटबॉल संघ थे। प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव, जगदलपुर धमतरी से कुल 225 खिलाड़ियों सहित 20 प्रशिक्षको हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि सफिरा साहू ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। इससे साथ ही खेलों से हमें जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। मैं सभी विजय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देती हूं कि वह आगे भी जीवन में ऐसे ही निरंतर बढ़ते रहें और जिन खिलाड़ियों को मेडल नहीं मिला है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है । वह भी अपनी कमियों को पहचान कर अच्छे से तैयारी कर पुनः आगामी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी योग्यता के दम पर मेडल प्राप्त करें ।
विशिष्ट अतिथि महेश्वर नाग ने भी उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जूडो कराटे खेल के साथ साथ हमे अपनी स्वयं की रक्षा करने में भी मदद करता है।
इंटर स्कूल जूडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विद्या ज्योति स्कूल, दूसरे स्थान पर जय क्रिस्टा स्कूल पाउरवेल तथा तृतीय स्थान पर ज्ञानोदय स्कूल करनपुर रहा। खिलाडियों के बीच 45 बाउट में 117 मैच खेला गया । विजेता खिलाड़ियों को अथितियों द्वारा मेडल तथा सभी प्रशिक्षको को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में निर्णायक मंडल के कु. कविता, मकसूदा हुसैन, सुमन राव, ज्वाला प्रकाश, नवीन ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर आदि ने अपना अहम योगदान दिया ।
मंच संचालन ऑल बस्तर जिला जूडो संघ के सचिव अब्दुल मोइन ने किया।