दंतेवाड़ा । भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा राज्य परियोजना समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के माध्यम से राज्य के 26 बच्चों का चयन कर रक्षाबंधन के अवसर पर राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की भेंट कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें दंतेवाड़ा जिले की 03 छात्राएं कुमारी साक्षी नेताम केजीबीवी गीदम, कुमारी मानसी चक्रधारी पोटाकेबिन गुमड़ा एवं कुमारी अंजली सोनानी केजीबीवी दंतेवाड़ा का चयन किया गया है, इन छात्राओं के सहयोगी एवं मार्गदर्शक के रूप में श्रीमती ललिता पोर्ते व्याख्याता पोटाकेबिन गुमड़ा साथ रहेंगी ।
जिला मिशन समन्वयक एस एल सोरी ने बताया कि 18 अगस्त को राज्य प्रतिनिधि संजय पिल्लई के नेतृत्व में राज्य के 26 बच्चें और शिक्षक हवाई मार्ग से दिल्ली पहुचेंगे, इसके बाद 19 अगस्त को राष्ट्रपति से भेंट मुलाकात उपरांत 20 अगस्त को राजधानी दिल्ली के प्रमुख दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे एवं 21 अगस्त को रेल मार्ग से दिल्ली से रायपुर के लिए वापसी करेंगे । जिला मिशन समन्वयक सोरी ने बताया कि जिले के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे बच्चे हवाई मार्ग से दिल्ली जाने के बाद राष्ट्रपति भेंट करेंगे और राजधानी दिल्ली के दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे जो उनके लिए बहुत ही प्रेरणादायक और अविस्मरणीय पल होगा ।