जगदलपुर/बस्तर न्यूज
आज भगत सिंह स्कूल मे संकुल स्तरीय मेगा बैठक, नई शिक्षा समिति के बिन्दुओ के अनुरूप कुल बारह बिंदुओं पर सभी शिक्षको ने क्रमवार अपनी प्रस्तुति दी ।
सर्वप्रथम पालकों और बीआरसी जगदलपुर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चना कर दीप प्रज्वलन किया गया। उल्लास कार्यक्रम का शपथ दिलवाकर पालको का स्वागत किया गया। स्वागत गीत में मा. शा. भगत सिंह के छात्रों छात्राओं द्वारा अपनी प्रस्तुति दी । नई शिक्षा नीति के तहत तेरह बिन्दुओ बारे मे पालकों को विस्तार से बताया गया ।
जोरदार बारिश के बाद भी अधिक संख्या में बच्चो के माता पिता उपस्थित थे। पालको की उत्साहवर्धक उपस्थिति ये दर्शाता है कि शिक्षा के प्रति अब पालक समिति जागरूक हो चुकी है। कार्यक्रम के अंत मे समस्त पालको का पुष्प गुच्छ तथा श्रीफल दे कर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन व्यख्याता अनिल शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या श्रीमती विनीता बेंजामीन, नोडल अधिकारी के. गरुण मिश्रा, शिक्षकगण, पालक समिति के सदस्य एवम सीएसी उपस्थित थे ।