दंतेवाडा/बस्तर न्यूज
जिले में अवैध गतिविधियों एवं अपराधों को रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं राहूल उयके पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक विजय पटेल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामकुमार श्याम, किशोर जोशी, कांस्टेबल केशव पटेल आदि द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों का चेकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।
कल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा प्रातः नक्सल सूचना अभियान पर गीदम गये थे, शाम को वापसी में दन्तेवाड़ा आ रहे थे कि एक काले रंग के स्कार्पियो का चालक अपने वाहन को तेजगति से चलाते हुये दौड़ा रहा था । जिसके सामने शीशे के पास पुलिस का नेम प्लेट लगा हुआ तथा पुलिस का हुटर बज रहा था, जो देखने मे ही संदिग्ध लग रहा था । जिसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा चितालंका पेट्रोल पम्प के पास पकड़कर थाना सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में सूचना दी । पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उक्त संदिग्ध वाहन स्कार्पियो को चेक करने पर उसमें पुलिस विभाग का नेम प्लेट लगा हुआ एवं पुलिस का सायरन का उपयोग करते हुये मिले। उक्त वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष कुमार जुर्री पिता रामलाल जुर्री, निवासी छोटे तुमनार, थाना गीदम, जिला दन्तेवाड़ा का रहने वाला बताया एवं उसके साथ बैठे तीन अन्य अशोक यादव पिता रज्जू यादव निवासी हितामेटा, हेमेशर यादव पिता स्व. सत्यनारायण यादव निवासी भैरमबंद, विमल यादव पिता मयाराम यादव निवासी छोटे तुमनार का होना बताये । जिन लोगों से पुलिस नेम प्लेट एवं सायरन का उपयोग करने के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिये। पकड़े गये वाहन चालक संतोष कुमार जुर्री के द्वारा कपटपूर्ण आशय से पुलिस नेम प्लेट एवं सायरन का उपयोग करना पाये जाने से चालक के विरूद्ध धारा 205 बी.एन.एस. के तहत एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192,146/196,100,184 के तहत कार्यवाही कर उक्त स्कार्पियो वाहन, पुलिस नेम प्लेट, पुलिस हुटर को जप्त कर चालक संतोष जुर्री को गिरफ्तार किया गया।