जगदलपुर/दंतेवाडा/बस्तर न्यूज
बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति गोरा चिट्टा लम्बे बाल वाला हल्का दाड़ी मूँछ, पतला दुबला लड़का हैं, जो ट्रैन नम्बर 0551 विशाखापट्नम किररंदुल पैसेंजर ट्रैन में बैठा हैं, अपने पास पिट्टू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहा हैं ।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक कौशले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में उ. नि. अरुण मरकाम, सउनि. कांतो पानी, आरक्षक भैरव सिन्हा, विजय तिर्की, नारायण कलामे आदि की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम विकास कुमार पनिग्राही पिता रामकृष्ण पनिग्राही उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अलड़िया थाना पुरषोत्तमपुर जिला गांजाम ओड़िशा का होना बताए। जिनके पास में रखे एक नीला कलर के पिट्टू बैग के तलाशी लेने पर 05.00 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक जवाब नहीं दिया तथा उक्त गांजा को कोरापुट उड़ीसा से किरंदुल बिक्री करने के लिए परिवहन करना बताने से त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को 20(B)NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा दिया गया है।
अवैध गांजा तस्करो के विरूद्ध दंतेवाड़ा पुलिस ने की कार्यवाही
जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में अपराधियों पर कार्यवाही के तहत् पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन के मार्गदर्शन एवं श्रीमती उन्नति ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी गीदम के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
उसी तारतम्य में कल 29 जुलाई को मुखबिर सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध रूप से गांजा लेकर नकुलनार से गुमडा होते हुए गीदम की ओर आ रहे है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक संजय यादव के नेतृत्व में सउनि. नरेन्द्र भारती, अनिल धु्रवे, प्रआर. राजकुमार सिंह, आशीष नाग, उत्तम मण्डावी, आरक्षक देवचरण मरकाम, ईश्वर राम ठाकुर, रामचन्द्र जुर्री आदि थाना स्टाफ का टीम गठित किया गया। टीम द्वारा गीदम गुमडा मार्ग पर सफलता पूर्वक नाके बंदी कर दो व्यक्तियों दीपक कुमार एवं हिमांशु पाण्डेय निवासी नकुलनार थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाडा को पकडा़। एनडीपीएस एक्ट एवं नवीन कानून के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपियों के पास से एक बोरी में रखे 03 पैकेट कुल वजन 5.03 किग्रा गांजा एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 18 एन 5861, संयुक्त कीमती 75000 रूपए जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 20(बी) एव बीएनएस की धारा 3(5) के तहत् एफआईआर. दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है।