दंतेवाड़ा

हितामेटा में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

दंतेवाड़ा। आज गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत हितामेटा स्थित पोटाकेबिन स्कूल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। इस जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों का भारी हुजूम उमड़ा। साथ ही उक्त शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अलावा शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न मांगों और समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही यहां ग्रामीणों को निशुल्क पौधे भी वितरित किये गये। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री अंति वेक ने कहा कि भारी संख्या मे उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए शासन प्रशासन की टीम गांव पहुंची है। अतः सभी ग्रामीण अपनी मांगों और समस्याओं के सम्बन्ध में विभागों को अवगत कराये।

उक्त जन समस्या निवारण शिविर में लगभग 450 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें मौके पर 110 आवेदनों का निराकृत भी किया गया है। इसके साथ ही इस हितामेटा जन समस्या निवारण शिविर में आधार कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड सहित अन्य शासन की जन कल्याणकारी योजना संबंधित योजनाओं का पंजीयन भी किया गया। शिविर में इसके साथ ही अधिकारियों ने पौधा रोपण भी किया।

इस अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, जनपद सीईओ कृपेंद्र तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *