जगदलपुर

देवतुल्य कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति : रूपसिंह मण्डावी

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

आज भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल कार्यकारिणी समिति की बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा व नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को गंभीरता से लेने कार्यकर्ताओं को कहा गया ।

नगर कार्यकारिणी बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति है। देश व प्रदेश में हमारी सरकार आसीन है, यह कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का ही प्रतिफल है। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा की जीत का परचम लहराये, इसके लिये योजनाबद्ध रुप से सभी देवतुल्य कार्यकर्ता जनता के बीच जाये, संवाद स्थापित करें, जन समस्याओं का समाधान करें।

पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जनता जनार्दन ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है। प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार है और हम सभी कार्यकर्ताओं के लिये गौरव का विषय है।

नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी। मण्डल प्रभारी व जिला महामंत्री वेदप्रकाश पाण्डेय ने आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा रखी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विद्याशरण तिवारी ने स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में व तैयारियों को लेकर उद्बोधन दिया। प्रदेश प्रवक्ता व पार्षद संजय पाण्डेय ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के मुख्य बिन्दुओं का वाचन किया । बैठक में दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी गई। महारानी वार्ड बूथ में लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त करने प्रभारी आशुतोष पाल का सम्मान किया गया।

कार्यकारिणी बैठक का संचालन महामंत्री आर्येन्द्र सिंह आर्य एवं आभार प्रदर्शन योगेश ठाकुर ने किया।

बैठक में योगेंद्र पांडे, श्रीधर ओझा, सफीरा साहू, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, राजेंद्र बाजपेई, दीप्ती पांडेय, सुधा मिश्रा, प्रकाश झा, अतुल सिम्हा, शैलेश श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, अभय दीक्षित, केतन महानंदी, अश्वनी सरडे, रुपेश जैन, दंतेश्वर राव, योगेश शुक्ला, रंजीत सिंह, योगेश मिश्रा, तरुण चौरिया, प्रेम सेठिया, गजेंद्र पगाड़े, राजा यादव, दिलीप झा, योगेश ठाकुर, सूर्य भूषण सिंह, प्रेम यादव, उमा मिश्रा, सुरेश कश्यप, गीता नाग, मीना विश्वकर्मा, सुधारानी, निलेश्वरी, मनीष पारख, किशोर महावर, गायत्री कश्यप, बिजली बैध, रंजीता पानीग्राही, अल्का सेंगर, माहेश्वरी ठाकुर, लक्ष्मी कश्यप, बसंती नायक, मीना साहू, माधवी मंडल, शशि नाग, झरना मोहंती, किरण दीवान, डाकेश्वरी पांडे, चंपा नाग, ममता पोटाई, दयावती देवांगन, प्रमिला कपूर, त्रिवेणी रंधारी, नीलम यादव, राणा घोष, रीना घोष, दिगंबर राव, मोतीराम बघेल, निर्मल प्रसाद पाणिग्रही, संतोष बाजपेई, राजेश दास, रितेश सोनी आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *