जगदलपुर

भानपुरी में हुए लूटपाट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लूट के दो आरोपियों को टीम गठित कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना भानपुरी में प्रार्थी अमित कुमार पात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 जुलाई दरमियानी रात जगदलपुर से अपने दोस्त के साथ अपनी मोटरसाइकिल में बड़े आमाबाल के लिए निकला था कि सम्राट ढाबा में चाय पीकर दोस्त विजय वैष्णव के घर जा रहा थे। आरोपीगण मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए बड़े आमाबाल मोबाइल दुकान के पास प्रार्थी का मोटर साइकिल, मोबाइल एवं 3000 रूपए मारपीट कर डरा धमका कर लूट कर भाग गए थे।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में शत्रुहन नाग, प्र.आर. सुन्दर बघेल, उमेश चंदेल, भूपेंद नेताम, आरक्षक छबि सोम, ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप कश्यप, सरोज सेठिया आदि की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पातासाजी कर पकड़ा गया। जिनके कब्जे से लूटा गया मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 27 P 6780, एक रियलमी मोबाइल, नगदी रकम 2950 रुपए, घटना में प्रयुक्त आरोपी का मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 17 KV 9780, लोहे का कड़ा को जप्तकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *