जगदलपुर । नई शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संपूर्ण देश में एक सप्ताह का शिक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शालाओं में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जिले के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
शिक्षा सप्ताह के तहत आज प्रथम दिवस में सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण कर एवं बच्चों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। साथ ही सभी शिक्षकों के मोबाइल में ई-जादुई पिटारा ऐप डाउनलोड किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान शालाओं में गणमान्य नागरिक, बच्चों के माता-पिता, पालक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन को भी आमंत्रित किया गया था।
जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने इस बारे में जानकारी देते बताया कि जिले में कुल 2336 स्कूलों के 7562 शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में लगभग 98996 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर बच्चों के सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शन का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।