रायपुर/बस्तर न्यूज
छ ग कलरिपयतु संघ के तत्वावधान में रायपुर जिला कलरिपयतु संघ, विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फ़िटनेस क्लब के सहयोग से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन टिम्बर भवन, देवेन्द्र नगर में 29 जून से 01 जुलाई तक किया गया था।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पीयूष मिश्रा, विशिष्ट अतिथि तुषार चोपड़ा (जिला मंत्री भाजपा), रोहित साहू (पार्षद – NNR), धर्मेश वर्मा (जिला खेल प्रमुख भाजपा युवा मोर्चा) तथा अध्यक्षता छ ग म्यू थाई संघ के महासचिव और जिला कलारिपयात्तु संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन ने की।मुख्य अतिथि सहित समस्त विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों को आगामी राज्य, राष्ट्रीय सहित खेलो इण्डिया में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया।
मुख्य अतिथि पीयूष मिश्रा को जिला कलारिपयात्तु संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन और महासचिव अमन यादव ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही अन्य मंचस्थ अतिथियों को अनिता चौहान, राजकुमार निर्मलकर, टिकेश्वरी साहू, दिव्या अग्रवाल, हँसा साहू आदि ने स्मृति चिन्ह भेँट किया।कार्यक्रम का संचालन अमन यादव ने किया। स्वागत भाषण, शिविर प्रतिवेदन जिला अध्यक्ष अनीस मेमन ने प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय हैं कि इस शिविर की मुख्य कोच दल्लीराजहरा की राज्य प्रशिक्षक व निर्णायक सुश्री हरबंश कौर और कु जैस्मिन साहू सहायक कोच के रूप में प्रशिक्षण दिया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी 6 से 8 जुलाई को कोरबा में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय कलारिपयात्तु चैंपियनशिप में भाग लेने जिले के दल में चयन किया गया हैं ।