दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
पुरे भारत सहित जिले में लागू नये क़ानून (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) प्रभावशील होने के अवसर पर जिला दंतेवाड़ा के सभी थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया । साथ ही जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक चेतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह अन्य जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित व्यक्ति, आम नागरिक एवं मीडिया के सदस्य सम्मिलित हुए ।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा तीनों नवीन कानून के संबंध में संक्षिप्त विवरण एवं महत्व के बारे में उद्बोधन दिया गया । वही विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में नवीन कानून लागू होने से नागरिक को समयबद्ध न्याय मिलने एवं नागरिक केन्द्रीत कानून के बारे में बताया। सम्पूर्ण भारत में आज से नये कानून लागू हो गये हैं।
जिलेवासियो को नये कानूनों के बारे में उप पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी ने विस्तारपुर्वक जानकारी दिया गया । साथ ही वन महोत्सव के अवसर पर विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियो ने वृक्षारोपण किया ।