दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कमलजीत पाटले के पर्यवेक्षण में थाना कटेकल्याण क्षेत्र में जुआ खेलने के शिकायत पर जुआ रेड की कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर आज रात्रि में डोंगरी गुड़ापारा कटेकल्याण हमराह स्टाफ के पहुंचकर एक खाली मकान के अंदर बिजली की रोशनी में जुआ खेल रहे ज़ुआडियानो को घेराबंदी कर कार्यवाही किया गया।
मौके पर 30 जुआड़ी पकड़े गए जिनकी तलाशी लेने पर फड़ एवं पास से कुल 57400 रुपयें नगद 52 पत्ती ताश, एक नग बोरी फट्टी 02 नग मोबाइल जिसमे करीबन 8000 रूपयो का ट्रांजैक्शन किया हुआ एवं 10 नग मोटर सायकल मौके पर जप्त कर सभी ज़ुआडियानो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में डीएसपी आशीष कुमार नेताम व उनकी टीम एवं थाना कटेकल्याण पुलिस की विशेष योगदान रहा।