दंतेवाड़ा । ’’शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और नवप्रवेशी बच्चे के हाथों भविष्य की बागडोर भी है अतः उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण देने का सतत प्रयास होने चाहिए। शालाएं ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त परिसर है। शिक्षा के द्वारा ही घर परिवार और समाज विकास की दिशा में अग्रसर होता है। अतः शिक्षा सुविधाओं की उपलब्धता हर शाला में होनी चाहिए। बच्चों के एक नई पीढ़ी को हमें इस उद्देश्य से सौंपा जा रहा है अतः इस दायित्व को निभाना हम सभी का कर्तव्य है’’।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में जिला स्तरीय शाला प्रवेशत्सव (नवीन शैक्षणिक सत्र 202425) के अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी के द्वारा उक्त आशय के उदगार व्यक्त किया गया। जिले को पहले शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा कहा जाता था । लेकिन छूलो आसमान संस्था, नवोदय विद्यालय, जावंगा एजुकेशन हब ने पूरे परिदृश्य को बदला है इन संस्थाओ के छात्रों ने डॉक्टर इंजिनियरिंग सहित कई प्रशासनिक सेवा मे आकर पूरे देश में जिले को गौरवान्वित किया है। अतः हर शिक्षक यह विशेष प्रयास होनी चाहिए कि उनके स्कूल के छात्र इन संस्थाओं में प्रवेश लेकर जिले का नाम रोशन करें।
जिले के टॉपर छात्रों को लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, टैबलेट दिया गया
अतिथियों द्वारा जिले के सीजीबीएसई, सीबीएसई, आईसीएसई के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में टॉपर छात्रों को लेपटाप, स्माट वॉच, टेबलेट दिये गये। इनमें कक्षा 10वीं के तिशा साहू, दिपेश निषाद, भूमिका, प्रार्थना सोरी, विनिता कड़ती, इशांत, सड्डू राम, भुनेश्वरी मरकाम, तेजल साहू, सुरभी मण्डावी, प्रिया साहू, श्रेयशी नंदी, दृष्टि मिश्रा, अंशिका लाल, सृष्टि मण्डावी, वीर प्रताप सिंह, अनीश राजपूत, सुकृति यादव, मिहिर महाजन, कुशाग्र खरे, अनुशा सोनी, समृद्धि मरकाम, प्रकृति साहू, त्रितिक्षा बघेल, अक्षरा बुराड़, आयुष सोनी, पलक मकेन, नव्या अस्ति, रूद्र नागेश, अदित्या जैन तथा कक्षा 12 वीं के निधि श्रीवास्तव, थारनी श्री, अनुराग झा, संस्कृति साहू, प्रेम सोनी, अन्घा पी.,जीनत, किरण हरिजन, निहारिका सोनी, नैना चौधरी, खुशी ठाकुर, हेमंत कुमार, वैदेही सिंह चौहान, ऋतु नेगी, गौरव सोनी, रविता तेलाम, मिलेंद्र नाग, विशाल, हर्ष साहू, चंद्रिका पवार आदि शामिल हैं।
मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एस के अमस्ता ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस शैक्षणिक दायित्व को निभाने तथा बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जायेगें।
इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्व रंजन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनिता भास्कर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, कुलदीप ठाकुर, मुकेश, जनपद उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश, वरिष्ठ नागरिक पीएन उड़कुडे़, सहित बीईओ, बीआरसी, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।