दंतेवाड़ा। 15 दिवसीय डीएम इंटर्नशिप के तहत गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राएं का जिले में भ्रमण किया गया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार इस भ्रमण कार्यक्रम में छात्र प्रियंका घनेन्द्र, निक्की धुर्व, सत्यनारायण साहू, संदीप प्रभूवा व राजीव कुमार ने जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती क्रांति ध्रुव के मार्गदर्शन में पंचायती राज व्यवस्था व जनपद पंचायत के कार्यों को सीखा तथा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथी ही उन्होंने यहां के अदभूत संस्कृति व परंपरा को जानने के साथ साथ तथा मन को मुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पर्यटन स्थल सातधार, झारालावा एवं ढोलकल का भी देखने का आनंद लिया। छात्र-छात्राओं का मानना था कि अन्य जिलों के नागरिक भी यहां आकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठायें।
इस भ्रमण कार्यक्रम में उप संचालक मिथिलेश किसान, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र ठाकुर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत रूपेंद्र ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।