जगदलपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में दुर्ग जिला जूड़ो संघ द्वारा 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन 15 जून से 17 जून तक अंबेडकर सामुदायिक भवन बैकुंठ धाम कैंप 2 भिलाई में आयोजित किया गया था ।
राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 350 जूड़ो बालक एवं बालिका खिलाड़ी तथा 50 अधिकारी भाग लिये। प्रतियोगिता सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में अलग अलग वजन समूह में खेली गई थी। प्रतियोगिता के संचालन के लिए राज्य के समस्त अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय रैफरीयो को भी आमंत्रित किया गया था । उक्त प्रतियोगिता में कोच अब्दुल मोईन के नेतृव में बस्तर के जूडो खिलाडी भाग लेकर पदक जीते।
बालिका वर्ग में पदक प्राप्त खिलाड़ी
कु. अनवी जैन ब्रांस पदक, कु. सुरभि यादव सिल्वर पदक जीते। तथा कु. शानिका मिश्रा, कु. गीताक्षि श्रीवास, कु. श्रुति शर्मा, कु. पुष्पांजलि नाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग में पदक प्राप्त खिलाड़ी
प्रशांत शार्दूल ब्रांस पदक, कोकब जमाल सिल्वर पदक, यशवंत पाण्डे सिल्वर पदक जीता।
बस्तर का नाम रौशन करने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों को आल बस्तर जिला जूडो संघ के अध्यक्ष किरण देव, राणा घोष, यशवर्धन राव, योगेंद्र पाण्डे, कविता ठाकुर, भुनेश्वर ठाकुर, नवीन कुमार, सुमन राव, मकसुदा हुसैन, शैलेंद्र ठाकुर आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी।