जगदलपुर/बस्तर न्यूज
पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ द्वारा पुलिस जवानों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित किया गया। आज के भागदौड़ की जीवन में हर कोई रोगी हो रहा है, ऐसे में योग का मार्ग श्रेष्ठ समाधान है। इसी उद्देश्य के चलते हुए आज प्रातः 5:30 से 8:00 बजे तक पुलिस जवानों के लिए विशेष योग सत्र का रखा गया था जिसमें जवानों के लिए रोगानुसार योग और प्राकृतिक उपचार बताया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चयनित 6 प्रतिभागी जाएँगे पतंजलि वेलनेस, हरिद्वार
पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के प्रांतीय प्रभारी डा मनोज पानीग्राही ने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर योग सर्वे ऑनलाइन फॉर्म स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु भराया जा रहा है, जिसमे प्रश्नों का उत्तर देना है श्रेष्ठ उत्तर पर चयनित 6 प्रतिभागियों को पतंजलि वेलनेस हरिद्वार भेजा जावेगा। इस सर्वे में कोई भी योग स्वास्थ्य प्रेमी किसी वर्ग से ऑनलाइन गूगल स्कैन कर फॉर्म भर सकता है ,जो निःशुल्क है । साथ ही आज पतंजलि उत्कर्ष टीम द्वारा गीत और नृत्य प्रतियोगिता का मेगा ऑडिशन दुर्गा मंदिर सभागार शान्ति नगर में संपन्न हुआ। जिसमे अनेक कलाकारों ने भाग लिया, सफल प्रतिभागियों का ग्रैण्ड फिनाले 22 से 23 जून को वीर सावरकर भवन में होगा।