जगदलपुर/बस्तर न्यूज
रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रों. मनजीत सिंह अरोरा की उपस्थिति में आज कुम्हारपारा चौक स्थित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के नगर आगमन पर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में रोटरी अध्यक्ष दिनेश कागोत के नेतृत्व मे रोटरी के सदस्यों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल स्थित प्रोजेक्ट आहार का दौरा भी किया गया। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य एवं क्लब एडवाइजर्स के साथ बैठक भी की गई।
इस अवसर पर किशोर पारख, मनोज थॉमस, प्रकाश चावड़ा, नवीन भावसार, संजय बथवाल, अयाज चामड़िया, कमल शेट्टी, सुनील जैन, विवेक सोनी, अविनाश जैन, नितेश सिंह चौहान, राजेश छाजेड, अमरजीत सोढ़ी, कमलेश गोलछा, सुमन भावसार, आशिफ सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।