दंतेवाड़ा । कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मानसून के पूर्व पहुंच विहीन ग्रामों में लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में विभाग के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक के द्वारा टीम गठित कर ग्राम बड़े पल्ली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि दुर्गम क्षेत्र मे बसे ग्राम बड़े पल्ली तक पहुंचने के लिए रास्ता बेहद ही कठिन है, किंतु विभाग के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा आम ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के क्रम में लगभग 30 किलोमीटर दूर पैदल चलकर एवं चार से पांच पहाड़ियों को पार किया गया तब कहीं जाकर वे ग्राम बड़े पल्ली पहुंचे। जाहिर है रास्ते में उन्हे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा किंतु टीम ने आखिरकार गांव पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। गांव पहुंचने पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों को देखकर ग्रामीण अत्यंत प्रसन्न नजर आए, इस प्रकार स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पेड़ों की छांव तले स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में लगभग 196 मरीज का उपचार किया गया।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉक में मानसून के पूर्व ऐसे ही दुर्गम गांवो में लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है एवं वहां पर पर्याप्त मात्रा में मितानिनों के माध्यम से दवाई का भंडारण भी कर दिया गया है ताकि मानसून के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाया जा सके।
ग्राम बड़े पल्ली स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर रवि कोरी, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी राजेश बेहरा, आर एम ए नीरज साहू, शमीम रजा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती नैना कश्यप, श्रीमती ममता ठाकुर, सी एच ओ श्वेता हालदार, नूपुर मंडल, ओमिन पटेल, यामिनी पारकर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रानी राव, श्रीमती देविका, श्रीमती सुंदरी, श्रीमती सोमाली तेलाम शामिल थे