दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन और जनजागरण की दृष्टि से समाज हित में कार्य करने वाली मातृ शक्ति अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर सम्मानित करने का कार्यक्रम नारी वीरांगना सम्मान का आयोजन पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नारी शक्ति एवं सखी फाउंडेशन द्वारा मैट्स विष्वविद्यालय रायपुर में आयोजित किया गया था।
उक्त सम्मान समारोह में दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्रीमति आशा सिंह को जिला स्तर पर हाट बाजारों एवं स्कूल कॉलेजों में कैम्प लगाकर महिला शक्ति को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के प्रयास के परिणाम स्वरूप उनकी गहरी सहभागिता को देखते हुये मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमति कोशल्या देवी के हाथों सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय, निर्देशन एवं अतिक्ति पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में दन्तेवाड़ा के खासकर ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को जागरूक करने व उनको उनके अधिकारों का प्रचार प्रसार करने स्कूल और कॉलेजों, बाजारों में समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके द्वारा महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सहायक उप निरीक्षक श्रीमति आशा सिंह के विषेष योगदान रहा।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कोशल्या देवी साय, तथा डॉ. अरूणा पल्टा कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस पुरस्कार के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने भी शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया ।