जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल ने आज नई उड़ान समर कैंप में पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बस्तर हाई स्कूल में 30 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों को कई विधाएं सिखाई जा रही है। यहां सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक योग, पेंटिंग, डांस इत्यादि सिखाई जा रही हैं। समर कैंप में 120 से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।
आज बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारी समर कैंप पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की । साथ ही समर कैंप के दौरान तरह सिखाए गए हुनर को देखा। बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को बताया कि समर कैंप का यह दूसरा वर्ष है, कैंप के माध्यम से छोटे बच्चों को विभिन्न विधाएं सिखाई जाती है । 15 से अधिक विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षित प्रशिक्षक यहां अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे है।
बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल ने कहा कि बच्चों को रिफ्रेश करने का यह अच्छा अवसर है। समर कैंप के माध्यम से बच्चे रिफ्रेश होते हैं। और भविष्य में उनके हुनर सराहे भी जायेगें उन्होंने कहा कि मैं भी बस्तर हाई स्कूल से पढ़कर निकला। मैं भी अध्यापन का काम किया और बाद में पत्रकारिता के क्षेत्र में आया। आयोजनकर्ताओं ने जिस तरह से बच्चों को विभिन्न कलाओं को सीखा रहे हैं, यह वाकई में तारीफे काबिल है। इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए ।
इस अवसर पर बस्तर जिला पत्रकार संघ की तरफ से समर कैंप में उपस्थित सभी बच्चों को चॉकलेट और कलम वितरित किया और भरोसा दिलाया कि आगे भी समर कैंप के लिए बस्तर जिला पत्रकार संघ हमेशा खड़ा नजर आएगा।