जगदलपुर

नई उड़ान समर कैंप मे प्रशिक्षण ले रहे बच्चों एवं प्रशिक्षकों का हुआ सम्मान

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

जगतु महारा बहु.शा.उ.मा. विद्यालय (बस्तर हाई स्कूल) मे 30 दिवसीय सांस्कृतिक प्रशिक्षण शिविर नई उड़ान समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप 06 मई से शुरुआत होकर 6 जून को समापन होना है। इस समर कैंप में योगाभ्यास, गीत, गायन, डांस, ड्रामा, वॉल पेंटिंग, कैलीग्राफी,आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोकन इंग्लिश जैसे विधाएं शामिल है। 100 से अधिक बच्चे इस समर कैंप में भाग ले रहे हैं। 17 प्रशिक्षक अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा के नेतृत्व मे क्लब के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण ले रहे बच्चों एवं प्रशिक्षकों को इस समर कैंप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके उपरांत आयोजको द्वारा क्लब के सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इनरव्हील क्लब की तरफ से प्रशिक्षण ले रहे 100 से अधिक बच्चों को उपहार एवं प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक ऋतू बाला ने समर कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा ने कहा बस्तर हाई स्कूल में चल रहे समर कैंप मैं प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को एवं प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों को मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहती हूं इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को एक नई उड़ान दी है।

समर कैंप में विविध कला का प्रशिक्षण धीरज कश्यप, केतन महानदी, भूमिका निषाद, संगीता महानदी, सुलता महाराणा, रैनु बाला, गायत्री बढकस, रजनी उपाध्याय, अतुल शुक्ला, कुलविंदर सिंह, अजय पाल सिंह, योगेश कुमार साहनी, सविता देवांगन, भावेश निषाद, हिमांशु दास, श्रेयांश ठाकुर, ऋषि निषाद आदि प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब सचिव डॉ सरिता थॉमस, डॉ ज्योति चिखलीकर, उषा गोंदी, अलका गुप्ता, सारिका चिंचोलकर ,लाइबा चामड़िया, सीमा गुप्ता, रेणुका, रतन व्यास, रामनरेश पांडेय सहित बच्चों के माता पिता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *