जगदलपुर

चोरी के आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में पान ठेला से चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 16 मई के रात्रि में तथा 17 मई की सुबह के मध्य प्रार्थिया निर्मला बोनेला निवासी सनसिटी जगदलपुर रोजाना की भाॅति दिनभर चाय एवं अन्य सामान बिक्री कर शाम 07ः00 बजे चाय ठेला बंद कर ताला लगाकर घर गई। दुसरे दिन सुबह चाय ठेला खोलने आई तब देखी, तो ठेले का ताला टुटा हुआ था जिसमे रखे सामान और नकदी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में सहा. उपनिरी. भुवनेश्वर पाण्डेय, प्रआर. अनंत बघेल, आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, नकुल नुरेटी व केशव चंद्रा आदि की टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास पुछताछ एवं माल मशरूका का गहनता से पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर संदेही को टीम द्वारा पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम गौरव बिसाई उर्फ नंदु निवासी दंती लकड़ी टाॅल के पास पथरागुड़ा जगदलपुर का रहने वाला बताया और बताया कि नशा करने आदि होने व पैसा नहीं होने के कारण 16 मई को रात्रि में चोरी के नियत से लालबाग नेहरू मंच पास स्थित, बंद चाय ठेला में लगे ताला को तोडकर ठेला अंदर रखे बीडी, सिगरेट, गुटखा एवं नगदी रकम 3000 रूपये को चोरी करना स्वीकार किया। तथा नकद राशि 900 रूपये घर में रखना बताने पर आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायालय रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *