जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में अमेजन पे का फर्जी ट्रांजेक्शन दिखा कर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
16 मार्च को प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके अडावाल स्थित न्यू सुन्दर कलेक्शन कपड़ा दुकान में 03 लडके कपड़े लेने आये और शूट, टी शर्ट, जूता ख़रीदे जिसका 15,800/- रु. होने से तीनो युवक द्वारा क्यू आर कोड को स्केन करके पेमेंट हो गया कहकर मोबाइल से एक पेज दिखाए जिसमे अमेजन पे 15,000/- न्यू सुन्दर कलेक्शन का नाम दिखा रहा था, लेकिन मोबाइल से संचालित फ़ोन पे में किसी प्रकार का पैसा नहीं आया था, उसके बाद राठी एन्ड संस में भी कपड़ा खरीदी करके 19,500/- का खरीदी कर क्यू आर कोड स्केन करके फर्जी पेज दिखाकर कुल 35,300/- रु. की ठगी किया हैं।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोशले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में उ. नि. अरुण मरकाम, स. उ. नि. सतीश श्रीवास्तव, प्र आर. चोवा दास गेंदले, आर. विजय तिर्की, कामदेव आदि की टीम गठित कर उपरोक्त आरोपी किशन देवांगन पिता अनूप देवांगन, ओम प्रकाश बघेल पिता विमल बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में भेज दिया गया है।