जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) बस्तर जिले में मानव सेवा करने के उद्देश्य से बस्तर परिवहन संघ के द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ सरकार में उद्योग मंत्री कवासी लखमा के हाथों सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस एवं स्वर्ग रथ सेवा की शुरुआत की । रिमझिम बारिश होने के बावजूद भी बस्तर परिवहन संघ के पदाधिकारियों के साथ सदस्यगण इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित थे । साथ ही कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का जोशीले अंदाज में स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर राजीव शर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहर, एमआर निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड, सफिरा साहू महापौर नगर निगम, कविता साहू अध्यक्ष नगर निगम जगदलपुर, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, कमलेश पाठक सहित बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह कोना, उपाध्यक्ष प्रदीप पाठक, महेंद्र सिंह, सचिव राजेश झा, सहसचिव जीतू यादव, पीलू यादव, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह के साथ संघ के सदस्य उपस्थित थे ।
छत्तीसगढ़ सरकार में वाणिज्यकर व उद्योग मंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा अपनी चिरपरिचित अंदाज में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि रमन सरकार के राज में बस्तर परिवहन संघ के ट्रक मालिकों में भय का माहौल था, वह बस्तर छोड़कर भाग रहे थे । ड्राइवरों को प्रताड़ित किया जा रहा था रमन सरकार के समय बस्तर परिवहन संघ में काफी दिक्कतें थी । बलीराम कश्यप भारतीय जनता पार्टी के नेता होने के बावजूद हम उनका सम्मान करते हैं, मगर उनके पुत्र ने रमन सरकार में 15 वर्षों तक मंत्री होने के बावजूद भी बस्तर के हित में कार्य नहीं किया । बल्कि ट्रक मालिकों एवं ड्राइवरों को उनके सहयोगी बस्तर परिवहन संघ के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था ।
संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक रेखचंद जैन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर परिवहन संघ, परिवहन के साथ-साथ मानव सेवा भी कर रहा है, यह एक अच्छी पहल है । बस्तर में जब भी कोई घटना होती है, तो हम देखते हैं कि अधिकतर घटनाओं में एंबुलेंस में वेंटीलेटर नहीं होने के कारण घायलों की अधिक मौतें होती हैं । बस्तर परिवहन संघ अपने इस एंबुलेंस में वेंटिलेटर की सुविधा देकर बस्तर के निवासियों के हित में अनुकरणीय कार्य कर रही है।
वही मध्य प्रदेश के सागर जिले से आए हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त डीआरओ रवींद्र सिंह सेठी निधि ने भी उक्त कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सिख समाज के 10वे गुरु गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था “सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं !!” इस बात का जिक्र मैं यहां इसलिए कर रहा हूं । क्योंकि मुझे यहां सदस्यों में सिखों की संख्या अधिक दिख रही है । सिखों ने हमेशा सभी समाज के भलाई के लिए कार्य किया है ।आज वैसे ही कार्य बस्तर परिवहन संघ द्वारा किया जा रहा है । यह सभी के लिए गौरव की बात है, मैं आप सभी को इसके लिए बधाई देता हूं । और आप ऐसे ही मानव सेवा करते रहे । यही मेरी सुभकामना है।
कार्यक्रम का संचालन अमरजीत सिंह ने किया ।